Nowadays, coloring hair is in fashion. But when the hair color starts moving out, they look very bad. It become difficult to remove colour from hair. To overcome this problem, we are showing you here a homemade pack which will easily remove the color from the hair at home. Watch the DIY tutorial video here.
आजकल बालों में कलर करना फैशन ट्रेंड में है । पर जब बालों से कलर निकलने लगते है तो वे बेहद खराब लगते है । ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करें, बालों में फिर से कलर करवा लें या फिर कोई ऐसा तरीका हो जो बालों से पूरी तरह से कलर निकाल दें । आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहें है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही आसानी से बालों से कलर निकाल सकते है । इस होममेड हेयरकलर के दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही आपके बालों से कलर निकल जाऐंगे ।