meerut police inspector suspended after his romantic photos getting viral on social media
मेरठ में आजकल एक दरोगा अपनी पुलिसिंग के लिए कम बल्कि अपनी आशिक़ी के लिए ज़्यादा चर्चाओं में हैं। आलम ये है कि वर्दी पहने दरोगा और उनकी महिला मित्र के रोमांस का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना में तैनात नरेंद्र कुमार नाम का दरोगा इसीलिए सस्पेंड हो गया है कि उसकी महिला मित्र के साथ वर्दी में फोटो वायरल हो गया, बताया जाता है कि महिला और और दरोगा का पिछले करीब 6 माह से अफेयर चल रहा है, जिसका विरोध जब महिला के भाईयों ने किया तो दरोगा ने उसके भाई को जेल भेज दिया।