Team India will face Sri Lanka in the inaugural match of the Nidahas trophy. For this series the senior players Virat Kohli, MS Dhoni, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya and Kuldeep Yadav have been rested. This give a golden opportunity for the young brigade of Team India to make a name for themselves in the shortest for format of the game. We now take a look at the probable XI that India in the absence of senior players.
साउथ अफ्रीका को ODI और T20I सीरीज में शिकस्त देने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ निदहास ट्रॉफी में भिडंत करेगी। इस सीरीज में भारत को विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत भूमरा , हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की कमी ज़रूर खलेगी, पर वही यह युवा खिलाड़िओ के लिए एक अच्छा मौका है अपने लिए नाम बनाने का। जानते है की भारत के लिए पहले मैच में कौन खेलता है।