Virat Kohli gives Shikhar Dhawan a head massage during third T20I vs South Africa. India skipper Virat Kohli decided to give opener Shikhar Dhawan a head massage, just to freshen him up on what was a long tour of the Rainbow Nation for the Indian players. Watch this video for more details.
आखिरी टी20 मैच में विराट कंधे में अकड़न की वजह से नहीं खेले, लेकिन मैच के दौरान वो शिखर धवन की मालिश करते नजर आए। धवन की मालिश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उस समय कमेंटेटर ने कहा, 'शिखर धवन को शांत रखने के लिए ऐसा करना पड़ता है।' ऐसा हालांकि कमेंटेटर ने मजाक में कहा था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |