बारखंभा इलाके में हुई गार्ड की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी सोहन सिंह और चांदनी महल निवासी अख्तर अहमद के रूप में की गई है। सोहन कंपनी की रसोई में बीते आठ वर्षों से नौकरी करता था जबकि अख्तर दस वर्षों तक कंपनी में कार चालक रहा है। तीन माह पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी।