सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक के खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनडीए के तीन सालों की सरकार में सिर्फ डर, भय और खौफ ही दिखाई दिया। ये डर और भय किसी एक व्यक्ति या विपक्ष की सरकारें तोड़ने तक ही नहीं बल्कि देश के दलित, एससी, महिलाएं और अल्पसंख्यक पर भी दिखा।