भाजपा की नैनीताल में प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार ने नैनीताल क्लब में तैयारी के चलते कार्यककर्ताओं की बैठक ली। कार्यसमिति 21 से 23 अप्रैल तक चलेगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसमें केंद्र से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राम लाल, सह महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू तमाम वरिष्ठ पार्टी नेता भागीदारी करेंगे।