हमीरपुर के मौदाहा क्षेत्र में बहने वाले सीहो नाले में कानपुर के रहने वाले डॉक्टर और एमआर बह गए। रात में यह लोग कार से नाले पर बना रपटा पार करने की कोशिश कर रहे थे। डॉ महोबा के ग्योंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। गोताखोर कई घंटों से उनको खोजने में जुटे हैं, परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।