हमीरपुर के मौदाहा में पारा व चकदहा गंव के बीच बने रपटे से नाले में बह गए कानपुर के एमआर अरुण सिंह सेंगर का 40 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला। उनके साथ कार में बहे डॉ वीके मिश्रा का शव बुधवार को देर शाम रपटे से 500 मीटर की दूरी पर नाले से खोजा गया था।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-do-not-know-after-40-hours-of-mr-stranded-in-the-drain-in-hamirpur-1171851.html