भभुआ के पूर्व विधायक राजद नेता रामचंद्र यादव को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। देर रात 9 बजे भभुआ नगर थाना पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तारी की। राजद नेता की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए ओर सड़क पर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद एकता चौक जाम कर दिया। समर्थक पूर्व विधायक को छोड़ने की मांग कर थे।