राजभवन गवर्नर्स गोल्फ कप की शुरुआत शुक्रवार से होगी। राज्यपाल डा.केके पाल ने इस की जानकारी दी। गुरुवार को नैनीताल राजभवन में पत्रकार वार्ता में डा.पाल ने बताया कि तीन दिन के इस आयोजन में एक सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में गोल्फ के प्रति रुझान पैदा किया जा रहा है। राजभवन गोल्फ कोर्स में फिचले दिनों स्थानीय बच्चों की प्रतियोगिता हुई है। इस में जीआईसी ने पहला स्थान हासिल किया है। इन बच्चों को भी गोल्फ टूर्नामेन्ट के समापन में पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर गोल्फ क्लब के सचिव कर्नल हरीश चंद्र साह, इंडियन गोल्फ यूनियन के अधय्क्ष विंग कमांडर सतीश अपराजित, उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के चेयरमैन बीके डंडोला आदि मौजूद थे। औपचारिक खेल की शुरुआत शुक्रवार सुबह 8 बजे से होगी।