Basanti Pooja Festival begins in Dineshpur in a traditional manner

Hindustan Live 2018-02-16

Views 6

दिनेशपुर में बसंती पूजा महोत्सव की धूमधाम का साथ शुरूआत हो गई है। राम नवमी पर आयोजित बसंती पूजा महोत्सव(दुर्गा पूजा) का दूसरे दिन देवी के नौ रुपी नवपत्रिका का मंदिर में प्रवेश कराया गया। इस दौरान पुरोहित ने दुर्गा जी की सप्तमी पूजा कराई। इससे पूर्व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। बाद में पुरोहित ने वैदिक मंत्रों के साथ देवी को मंगल घट में स्थापित किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS