‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ के लिए कंडोलिया क्षेत्र में जुटे विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी संस्थाओं ने व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। यहां डीएम सुशील कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान पार्क में ऐसा सफाई चला कि कचरे का नामोनिशान मिट गया।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-cleanliness-drive-at-kondolia-park-pauri-1569650.html