‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ को लोगों का शानदार समर्थन मिल रहा है। हिन्दुस्तान कार्यालय में संवाद आयोजित किया गया। इसमें शहर के विभिन्न रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की और शहर की स्वच्छता को लेकर अपने सुझाव दिए। संवाद में प्रमुख राय थी कि लोग कहीं भी कूड़ा फेंकना अपनी आजादी मान रहे हैं। इस सोच में बदलाव कर कूड़ा फेंकने की आजादी त्यागनी होगी। संवाद में स्वच्छता के लिए ठोस कानून बनाने की पैरवी भी की गई।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-hindustan-campaign-demand-for-solid-law-for-cleanliness-1541111.html