‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ अभियान के क्रम में मंगलवार को ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में सभी धर्मों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया गया। इसमें सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों का संदेश बहुत स्पष्ट है, उपासना से पहले साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता तन और मन के साथ अपने परिवेश के लिए भी जरूरी है। इसलिए स्वच्छता एक तरह से अपने आराध्य को पाने का रास्ता भी है। स्वच्छता हर हाल में जरूरी है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-hindustan-campaign-cleanliness-is-the-main-message-of-all-religious-texts-1546767.html