बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आरजेडी के आरोपों और महागठबंधन से अलग होकर दोबारा भाजपा के साथ जाने पर लगाए गए सभी आरोपों पर जवाब दिया है। नीतीश ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की स्थिति असहज है और उन्होंने भाजपा के साथ जाने का जो निर्णय लिया गया वह बिहार के हित में लिया गया फैसला है।