भारतीय सेना को एक बार फिर कश्मीर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले एक साल में सेना लश्कर के चार कमांडर को ढेर कर चुकी है जिसमें बुरहान वाली, सबजार अहमद और जुनैद मुट्टू को मार गिराया है। शनिवार को सेना ने लश्कर के 2 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। अनंतनाग के ब्रेंती गांव में छिपे लश्कर कमांडर बशीर लश्कारी और आतंकी आजाद मलिक को मार गिराया है।