India have won the toss and skipper Virat Kohli opts to bowl first in the sixth and final ODI of the series. Virat Kohli also reveals during the toss is that Shardul Thakur comes in place of Bhuvnheswar Kumar.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी छह मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम कर इस सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरी है। भारत ने पहले ही 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन वह किसी भी हालत में सीरीज को हार के साथ खत्म नहीं करना चाहेगी।