India vs South Africa 4th ODI : Shikhar Dhawan hits 26th 50 in one day match | वनइंडिया हिंदी

Views 69

Indian opening batsman Rohit Sharam slammed a superb 50 , this is his 26th half ton in ODI and also his 3rd consecutive in the ongoing series against South Africa. History may be in South Africa’s favour but Virat Kohli’s team has torn to shreds almost every South African record in the six-match series so far. The return of AB de Villiers will be some solace to a South African side, whose batting has been badly exposed by India’s young spin twins - Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal. India lead the series 3-0 and in every game, Kohli’s bowlers came to the party.


भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन एक भर फिर कमाल की बल्लेबाज़ी की है और ऐसा करते हुए अपने करियर का 26 वा पचासा लगा दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था। वहीं तीसरे वनडे में भी भारत ने एकतरफा मुकाबले में 124 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई थी। ये पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में लगातार तीन वनडे जीते और पहली बार अफ्रीकी धरती पर कोई सीरीज नहीं गवाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS