Shikhar Dhawan thinks that the Indian ODI team right now has the right mixture of youth and experience with the younger guys taking responsibility and playing like they have a lot of experience that adds to their strength as a limited-overs side. Dhawan believes that they have the x-factor to succeed anywhere, holding the number one side in good stead ahead of the 2019 World Cup in England. India have dominated the one-day series against South Africa so far, having won the first two games comprehensively in the six-match series.
शिखर धवन का मानना है कि भारतीय वनडे टीम के पास अब सही संतुलन और एक्स फैक्टर है जिससे टीम कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है. धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा ,'हमारे पास काफी अनुभव है. यह दक्षिण अफ्रीका का मेरा दूसरा दौरा है और मैं इसके लिये बेहतर तैयारी के साथ आया था. मानसिक और कौशल में भी. इससे बड़ा फर्क पड़ा.',,उन्होंने कहा ,'अच्छी बात यह है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है.