Leopard trapped in a strand in Chausala village of Kaladungi

Hindustan Live 2018-02-08

Views 6

रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के चौंसला गांव में एक खेत में तारबाड़ में सुबह करीब 8 बजे से एक तेंदुआ फंसा हुआ है। करीब साढ़े पांच घण्टे बीत जाने के बावजूद न तो विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही रेस्क्यू टीम। झाड़ियों में तारबाड़ से फंसा तेंदुआ हालांकि साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसे देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। रेंजर केसी पंत ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form