बरसाती नदी में अचानक आए पानी में डंपर फंस गया। चालक और क्लीनर एक घंटे तक नदी के तेज बहाव में मौत से संषर्घ करते रहे। चालक तो पांच सौ मीटर तक बह भी गया, लेकिन वहां पेड़ को पकड़कर उसने अपनी जान बचाई। जबकि क्लीनर नदी में फंसे डंपर (ट्रक) की छत में चढ़कर मदद के लिए चिल्लाता रहा।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/roorki/story-mombard-roha-rescues-dumpster-from-coming-to-water-rescues-driver-1158511.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/