गंगोत्री राजमार्ग पर ब्लाक भटवाड़ी के लगभग सात किमी आगे संगलाई नाम के स्थान के पास जन्माष्टमी के पर्व पर गंगोत्री धाम से पूजा अर्चना कर लौट रहे उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के भंकोली गांव के लोगों से भरा वाहन अचानक पहाड़ी से गिरकर सामने आये मलबे के कारण सीधे लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें भंकोली गांव के 13 लोगों की चालक सहित घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-vehicles-faals-in-bhagirathi-on-gangotri-highway-12-killed-2155184.html