भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 3 मई को मिथुन लग्न में सुबह 8.50 बजे देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में महाशिवरात्रि के पवित्र मौके पर यह शुभ मुर्हूत निकाला गया। बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी आचार्य की मौजूदगी में केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग ने इस शुभ मुर्हूत की घोषणा की।शुक्रवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। मंदिर के रावल ने 3 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित की तो भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ सभी ने बाबा से सुख शांति की प्रार्थना की। बाबा केदार की डोली 30 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर से केदारधाम के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।