माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड आज से श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णोदेवी की प्राचीन गुफा के कपाट खोलने जा रहा है। लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए सोमवार सुबह से माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा के द्वार खोल दिया गए। इसके साथ ही रात को भी भक्त पुरानी गुफा के दर्शन कर सकेंगे।
प्राकृतिक गुफा हर साल मकर संक्रांति के आसपास खोली जाती है जब श्रद्धालुओं के संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर होती है। भीड़ कम होने के चलते प्राकृतिक गुफा को खोल दिया जाता है। प्राकृतिक गुफा को मार्च के पहले सप्ताह में बंद कर दिया जाएगा।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-natural-cave-at-the-world-famous-holy-shrine-of-shree-mata-vaishno-devi-is-going-to-open-today-667015.html