natural cave at the world famous holy shrine of shree mata vaishno devi is going to open today

Hindustan Live 2018-02-08

Views 14

माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड आज से श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णोदेवी की प्राचीन गुफा के कपाट खोलने जा रहा है। लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए सोमवार सुबह से माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा के द्वार खोल दिया गए। इसके साथ ही रात को भी भक्त पुरानी गुफा के दर्शन कर सकेंगे।

प्राकृतिक गुफा हर साल मकर संक्रांति के आसपास खोली जाती है जब श्रद्धालुओं के संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर होती है। भीड़ कम होने के चलते प्राकृतिक गुफा को खोल दिया जाता है। प्राकृतिक गुफा को मार्च के पहले सप्ताह में बंद कर दिया जाएगा।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-natural-cave-at-the-world-famous-holy-shrine-of-shree-mata-vaishno-devi-is-going-to-open-today-667015.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS