dehradun: dance in hindustan anokhi program

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

‘हिन्दुस्तान और ‘स्टार प्लस के संयुक्त मंच ‘अनोखी के कार्यक्रम में देहरादून की संजना ने जबरदस्त डांस किया। जिसने भी यह डांस देखा देखता ही रह गया।

देहरादून के होटल पैसेफिक में सजी अनोखी क्लब की महफिल वाकई अनोखी थी। ‘हिन्दुस्तान ने अनोखी मेंबर्स की शाम यादगार बना दी। शो स्टापर के रूप में देहरादून की संजना ने प्रेम रतन धन पायो.. गीत पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी। कुछ देर तक उनके डांस का आनंद लेने के बाद कई अन्य महिलाएं मंच पा आकर उनके साथ थिरकने लगीं। इससे कार्यक्रम के आखिर में और रंग जम गया। संजना को डांस में शानदार प्रस्तुति देने पर पहला पुरस्कार दिया गया।

महिलाओं को मिला टैलेंट दिखाने का मौका

‘हिन्दुस्तान ने महिलाओं को मंच पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया। महिलाओं ने डांस, गीत, भजन, भाषण और अन्य कई विधाओं में अपना टैलेंट दिखाया। इसमें जशोदा सती को उनके बेहतरीन ब्रेक डांस के लिए मोस्ट टैलेंटेड लेडी चुना गया। प्रिया सूरी को कथक की शानदार प्रस्तुति के लिए द्वितीय और अनीता को बेहतर गाने के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। स्पेशल होली गीत प्रस्तुति के लिए रुचि उपाध्याय, रेनू शाह और अनीता शाह को भी पुरस्कृत किया गया। तीन अन्य महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form