महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर समेत शहर के कई शिवालयों जलाभिषेक की तैयारियां जोरों पर है। टपकेश्वर में दस दिन का मेला उत्सव के लिए दुकानें सजाई जा रही हैं वहीं नवादा में भी मेले के लिए ग्रामीणों ने तैयारियां तेज कर दी है। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में भक्तों के लिए हरिद्वार से विशेष गंगाजल लाया गया है।
टपकेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी विशेष जलाभिषेक की तैयारियां तेजी से चल रही है। 24 को जलाभिषेक के बाद टपकेश्वर महादेव का श्रृंगार दर्शन आर्कषण का केन्द्र रहेगा। मुख्य गुफा मंदिर को श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। इस दिन से यहां पर विशेष दस दिन का मेला भी शुरू होता है। लिहाजा भीड़ काफी अधिक होती है।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-Shivaratri-Fair-Preparations-in-full-swing-Tpakeshwar-713368.html