मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी कार पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह कार उन्होंने लोन पर ली है। उन्होंने कहा कि उनके पास कार के सभी कागजात है और मैं इनकम टैक्स भी देता हूं फिर यह विवाद क्यों?
इससे पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज पर दो मिनट का वीडियो अपलोड किया था और इस वीडियो को नाम दिया कि साइकिल की आड़ में लैंबोर्गिनी की हकीकत। यह वीडियो प्रतीक यादव के लैंबोर्गिनी स्टार्ट करने वाले शॉट से शुरू होता है, जिसके बाद कैप्शन लिखकर आता है, पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1--mulayam-singh-yadav-son-prateek-yadav-say-on-lamborghini-controversy-697224.html