akhilesh visits mulayam singh home along with dimple yadav photo viral

Hindustan Live 2018-02-16

Views 4

रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए खास रहा, एक ओर जहां अखिलेश यादव ने सपा मुखिया की गैरमौजूदगी में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और उसी दिन कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मुहर लगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि मुलायम सिंह यादव घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मंच से नदारद थे।

कार्यक्रम के बाद अखिलेश आजम खान और डिंपल यादव मुलायम सिंह के घर उनसे मिलने पहुंचे और उनके हाथ में घोषणा पत्र की कॉपी थमाई। पिता-पुत्र की ये तस्वीर कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अखिलेश ने खुद ये तस्वीर पोस्ट की है।

पिछले दिनों पार्टी में खूब घमासान रहा लेकिन मुलायम सिंह ने बेटे को आर्शीवाद भी दे दिया था। लेकिन कल वे पार्टी के इतने बड़े दिन में अखिलेश के साथ नहीं थे। आजम खान उन्हें बुलाने भी गए थे, लेकिन वे नहीं आए।

http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-akhilesh-visits-mulayam-singh-home-along-with-dimple-yadav-photo-viral-676131.html

Share This Video


Download

  
Report form