दुर्घटना से देर भली- आपने इस स्लोगन को कई बार पढ़ा है और टीवी पर इसके प्रचार भी देखे होंगे, लेकिन जमशेदपुर से 60 किलोमीटर दूर घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास का नजारा आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। लंबी दूरी से बचने के लिए स्कूल के छोटे-छोट बच्चे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के नीचे से आने-जाने का रास्ता बना लिया है।