bomb exploison on buxar railway track in bihar

Hindustan Live 2018-02-08

Views 3

दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर-जासो गांव के बीच सोमवार की दोपहर रेल पटरी पर तेज धमाका हुआ। यह धमाका तब हुआ जब डाउन लाइन से डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजर रही थी। गनीमत रही इस हादसे में ट्रेन सहित यात्री बाल बाल बच गए। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी जांच में जुटे हैं। घटना के करीब एक घंटे बाद तक मौके पर रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंच सका था।

Share This Video


Download

  
Report form