जहां एक ओर देश के दुश्मन आतंकी संगठन देश में घुसने की फिराक में हैं, वहीं बार्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी इस मामले में लापरवाही बरतते हुए दिखाई देते हैं। पीलीभीत के पूरनपुर में इन दिनों खाद और पशुओं की तस्करी जमकर की जा रही है। बार्डर पर पड़ने वाली शारदा नदी के सहारे से यह काम अंजाम दिया जा रहा है।