संस्कृति मंत्रालय व अभिव्यक्ति नाट्य मंच की ओर से नाटक ‘एक प्रयास’ का मंचन किया। कलाकारों ने विश्व की महान शख्सियतों के ऐतिहासिक भाषणों को उन्हीं के स्टाइल में सुनाकर किरदार जीवंत कर दिए। गांधी भवन प्रेक्षागृह में हुए प्रयोग धर्मी नाटक में प्रशांत कठेरिया द्वारा गोलमेज सम्मेलन में डा. भीमराव अंबेडर की स्पीच दी।