आज रविवार है, आमतौर पर बंद रहने वाला बैंक आज रात 9 बजे तक खुला रहेगा। बैंक पिछले 4 दिनों से 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के काम में लगे हुए हैं। लेकिन आज अगर सबसे ज्यादा आम जनता परेशान है तो वह है जेब में नकदी न होना। छुट्टी का दिन और नकदी लेने के लिए आज सुबह से ही लोग बैंक और एटीएम के बाहर लाइन में लगे हैं। हमारे संवाददाताओं द्वारा देशभर से दी जा रही रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों के लिए आज का दिन सबसे चुनौतीपूर्ण साबित होगा। आज ऐतिहासिक भीड़ देखी जा रही है।