बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी पर लिए गए फैसले के बाद से हर राज्य में करेंसी क्राइसिस को लेकर हाहाकार मची हुई है। 'हिन्दुस्तान' ने आज 7वें दिन यूपी के कई जिलों की स्थिति का जायजा लिया, लोगों को परेशानी देखी और समझी।
http://www.livehindustan.com/news/mustread/article1-people-suffers-a-lot-today-in-up-due-to-closed-bank-and-cashless-atm-600035.html