अलीगढ़ और हाथरस में गुरुवार को कन्या विद्याधन का वितरण किया गया। अलीगढ़ की 305 छात्राओं को विद्या धन के चेक दिए गए। वहीं हाथरस में इसका आयोजन किया गया।
अलीगढ़ में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा,प्रदेश के पर्यटन सलाहकार ख्वाजा हलीम, डीएम राजमणि यादव, सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव और सीडीओ धीरेंद्र सचान उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पहले छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
उधर, हाथरस में भी कार्यक्रम से पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। यहां यह कार्यक्रम सुंदर बाग़ में आयोजित हुआ, इसमें सपा नेता रामजीलाल सुमन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और नेता मौजूद रहे।