लगता है कि यूपी पीसीएस की परीक्षा में सुधार नहीं होने वाला। पीसीएस-2017 की मेन परीक्षा में मंगलवार को इलाहाबाद जीआईसी केंद्र पर उस समय भारी हंगामा हुआ जब छात्रों को गलत पेपर बांट दिया गया। परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में हिन्दी की परीक्षा थी और निबंन्ध का पेपर बांट दिया गया। यह कैसे गलती कैसे हुई और अब निबंध का पेपर आउट होने के बाद क्या होगा, इसपर मंथन चल रहा है।
https://www.livehindustan.com/career/story-up-pcs-mains-2017-wrong-question-paper-distributed-at-examination-center-2022095.html