gurgaon sector 40 resident people make road jam

Hindustan Live 2018-02-08

Views 39

अनियमित पेयजल आपूर्ति से आक्रोशित सेक्टर 40 एवं हाऊसिंग बोर्ड के लोगों ने रविवार की सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सेक्टर 31-30 की सड़क पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ एचएस जाखड़ के आवास के समक्ष सड़क पर जाम तब खुला जब स्वयं एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहंुच कर समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन दिया।

Share This Video


Download

  
Report form