People cross the river with risking their lives in Jharkhand

Hindustan Live 2018-02-08

Views 2

झारखंड में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। साहिबगंज जिले में उधवा की बैंगडूबी नदी को हजारों लोग जान जोखिम में डालकर बांस के पुल से पार करते हैं। फिलहाल इस पुल से रोजाना करीब 5 हजार लोग पैदल और बाइक से आते-जाते हैं।

ये पुल मध्य पियारपुर, अमरनाथ दियारा, उत्तर पलसगाछी और दक्षिण पलसगाछी इलाकों को आपस में जोड़ता है। साल 2014 में बांस के बने पुल के बह जाने से करीब 20 हजार की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था। इस साल भी नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
हजारों लोग जान जोखिम में डालकर पार करते हैं नदी

Share This Video


Download

  
Report form