देवघर में चल रहे सावन मेला में गुरुवार को कई लापरवाही सामने आईं। जहां ड्यूटी से गायब 13 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए, वहीं रात में सघन मेला क्षेत्र में अंधेरा छा गया। बताया गया कि उस क्षेत्र की हाईमास्ट लाइट बंद हो गईं। टार्च, वाहन और शिविर-दुकानों की कुछ रोशनी में कांवरिए आगे बढ़े।