झारखंड के मौसम में बदलाव का असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। घर-घर में सर्दी, बुखार, बदन दर्द समेत अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मच्छरों के काटने से मलेरिया, संक्रमित भोजन करने से डायरिया जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। सरकारी से लेकर निजी चिकित्सालय तक मरीजों से भरे पड़े हैं।