IND vs SA : Virat Kohli's perfect reply after being hit on ribs by Kagiso Rabada | वनइंडिया हिंदी

Views 10

Kohli had to take a fatal hit on his ribs. A stinging delivery from young South African pacer Kagiso Rabada slightly short outside off came towards Kohli who attempted a hook shot.The ball took an edge off Kohli's bat and hit his midrib. The ball clocked at 142 kmph was like a straight up rocket. However, Kohli took all the pain in and replied to it in great fashion. The next delivery in the same area Kohli makes no mistake and sends it out of the park.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा और कोहली के बीच आठवें ओवर के दौरान मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी रोमांचकारी था। दरअसल, रबाड़ा आठवें ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे थे उस वक्त भारत की ओर से कप्तान बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और रबाड़ा की गेंद उनकी पसलियों में जा लगी, जिसके बाद कोहली कुछ पलों के लिए बल्ला टेक कर खड़े हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। थोड़ी ही देर बाद कोहली ने अगली गेंद फेंकने का इशारा कर दिया। रबाड़ा ने जैसे ही अगली गेंद यानी की आठवें ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, भारतीय कप्तान ने मौका देखकर शानदार शॉट मारा और छक्का जड़ दिया। मैदान में मौजूद कोहली के फैन्स जो कि उन्हें चोट लगने के कारण निराश हो गए थे मारे खुशी के चिल्लाने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS