India and South Africa is going to play a 2nd ODI . India defeated South Africa in the first ODI. Confident Indian cricket team will face South Africa in the second one-dayer tomorrow. Tell you that South Africa will play in the field without their captain Faf du Plessis. Virat Kohli has made his strong plan for this match.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे की सीरीज चल रही है। पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल दूसरे एक दिवसीय मैच में सामना करेगी । आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका कि टीम अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बगैर मैदान में उतरेगी ।वहीं विराट कोहली ने इस मैच के लिए अपना प्लान बना लिया है।