India VS Australia: Faf du Plessis tells Aus to avoid Virat Kohli and to give him 'silent treatment' . South African captain Faf du Plessis offered tips to Australia ahead of their big-ticket clashes against India: avoid confrontation with Virat Kohli and give him "silent treatment". Du Plessis says that his team gave India captain Kohli the "silent treatment" in an attempt to keep him quiet when the two teams squared off earlier this year.
#IndiaVSAustralia #FafduPlessis #ViratKohli
फॉफ डुप्लेसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बोला- विराट कोहली से बचकर रहना | भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए शुक्रवार को मुंबई से रवाना हो गई। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रखने से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विराट कोहली के बल्ले को रोकने का फॉर्मूला दिया। डुप्लेसी ने विराट के बारे में ये बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच से पहले दिया है।