After every marriage the girl has to leave her father's house and go to her husband's house, it is a common tradition. But who made these customs and traditions, what is the reason behind this tradition? After researching this topic some Vedic facts have been received. Check out this video to know why girls have to leave their home after marriage as per vedas.
दुनिया के हर धर्म में शादी के बाद लड़की को अपने पिता का घर छोड़ अपने पति के घर जाना पड़ता है । लेकिन ऐसे रिवाज़, ऐसी मान्यता तथा ऐसी सोच कब और कैसे बनी?इस पर किसी आम जानकारी वाले इंसान से सवाल किया जाए तो वो यही कहेगा कि पत्नी को पति के घर ही जाना चाहिए, वही उसका घर है। मायके में तो वह पराई अमानत होती है।पर क्या आप जानते हैं? इस विषय पर शोध करने के बाद कुछ वैदिक तथ्य हासिल हुए हैं। आइए जानते है शादी के बाद लड़कियों को क्यो छोड़ना पड़ता है अपना घर ।