India and Pakistan U-19 World Cup Semi Final के दिल को छू लेने वाले पल । वनइंडिया हिंदी

Views 38

India beat Pakistan by 203 runs in the Under 19 World Cup. India Under-19 team has reached the finals of the ongoing U-19 Cricket World Cup in New Zealand. In the semi-final match, Team India beat Pakistan by 203 runs. there was great playing spirit Between the arch rivals teams,on the occasions of this match, when the players of these teams helped each other when needed. During this match many moments came in while who touched the heart. Let's see what were those moments that became memorable

भारत ने पाकिस्तान को अंडर 19 वर्ल्ड कप में हराकर 203 रनों की करारी शिकस्त दी। भारत की अंडर-19 टीम न्यूजीलैंड में चल रहे U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 203 रन से हरा दिया। चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच हुए इस मैच में दो मौकों पर शानदार खेल भावना भी देखने को मिली, जब इन टीमों के प्लेयर्स ने जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद की। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल सामने आए जिन्होंने दिल छू लिया । आइए देखते है कि वो ऐसे कौन कौन से पल थे जो यादगार बन गए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS