Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Prithvi Shaw, who is sold to Delhi Daredevils for 1.2 Crore. He is also known as Young Sachin of India. It was expected that franchise will fight for him but nothing happened and he sold to Delhi Daredevils in 1.2 Crore. Find out more about Prithvi Shaw and the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
भारत के युवा सचिन कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ का इस आईपीएल सीजन में डेब्यू होते दिख रहा है... लेकिन जो उम्मीद थी की पृथ्वी शॉ को लेकर फ्रेंचाइजी लड़ते दिखेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं... दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ रूपये में पृथ्वी को अपनी टीम में शामिल कर लिया... पृथ्वी इस समय न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान हैं... टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मैचों में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 94 रन की तूफानी पारी खेली थी.... हालांकि इसके बाद वह चोटिल होने की वजह से कुछ मैच नहीं खेल पाए... पृथ्वी की अगुवाई भारत सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है... रणजी के पहले ही सेशन में 7 में से पांच मैचों में शतक लगाने वाले इस युवा खिलाड़ी की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाती है... पृथ्वी सबसे पहले सूर्खियों में तब आए जब उन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 546 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था... पथ्वी को लेकर कहा जा रहा है कि वो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, रोहित शर्मा की लीग का अगला खिलाड़ी है...