IPL Auction 2018: Colin Munro SOLD for 1.90 Crore to Delhi Daredevils | वनइंडिया हिंदी

Views 32

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Colin Munro, who is sold to Delhi Daredevils for 1.90 Crore. This could be a good deal for Delhi Daredevils as Colin Munro is young dynamic player. But if you talk about his IPL career, it is quite disappointing. His base price was 50 Lakhs. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मनरो को आईपीएल 2018 में एक करोड़ 90 लाख रुपए में दिल्ली ने खरीद लिया. दिल्ली के लिए यह एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है.. न्यूज़ीलैंड के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं कोलिन मुनरो... आपको बता दें मुनरो ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था ... इससे पहले मुनरो आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं.... बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो उनका आईपीएल रिकॉर्ड निराशाजनक ही रहा है.... अब तक खेले 4 आईपीएल मुकाबलों में 10.0 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 30 रन बनाये हैं... इस दौरान आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 16 रन का है... अपने आईपीएल करियर में मुनरो ने अब तक सिर्फ 3 चौके जड़े हैं... बात अगर मुनरो के अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो अब तक खेले 40 मैचों में उन्होंने 33.23 की औसत और 157.5 स्ट्राइक रेट से 997 रन बनाये हैं। 109 सर्वाधिक स्कोर के साथ उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्द्धशतक निकले हैं... अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीन शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं मुनरो... वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंद पर शतक जड़कर वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का नमूना पेश कर चुके हैं...इसी वजह से आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS