IPL 2018 season 11 is about to begin. But before that a star player has indicated that he can leave the IPL. These signs have been given to Gautam Gambhir, not anyone else. In fact, Gautam Gambhir has given an indication of leaving the IPL before the auction in Bengaluru on January 27 and 28. Gambhir said, "I am in that stage of my career where I want to be a senior player, I want to be a mentor of young cricketers. Tell me that now another IPL auction will be held in which this opener will be the ' Senior player 'is ready to play the role.
आईपीएल शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले एक स्टार खिलाड़ी ने ये संकेत दे दिये है कि वो आईपीएल छोड़ सकते है। ये संकेत किसी और ने नहीं बल्कि गाैतम गंभीर दिये है । दरअसल गौतम गंभीर ने 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में होने वाली नीलामी से पहले आईपीएल को छोड़ देने के संकेत दे दिए हैं। गंभीर ने कहा‘‘मैं अपने करियर के उस चरण में हूं जहां मैं सीनियर खिलाड़ी होना चाहता हूं, युवा क्रिकेटरों का मेंटर होना चाहता हूं।आपको बता दे कि अब आईपीएल की एक और नीलामी होगी जिसमें यह सलामी बल्लेबाज किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए ‘वरिष्ठ खिलाड़ी’ की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।