Gautam gambhir was the best captain of IPL history winning Two IPL trophy. Now, Dinesh Karthik leads the same team. But, there is lot of differences between these two indian cricketers. Dinesh karthik is better than gautam gambhir in terms of finishing the game. Check out this video and know who is the best captain of KKR.
शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच आईपीएल मैच हुआ. जहां कोलकाता ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जाने का गौरव प्राप्त किया. कोलकाता की इस कामयाबी में कप्तान दिनेश कार्तिक का बड़ा हाथ है. टूर्नामेंट से पहले हर किसी को लग रहा था कि गौतम गंभीर की तरह दिनेश टीम को नहीं आगे ले जा पाएंगे. लेकिन, कार्तिक ने सभी को गलत साबित किया. वैसे, कप्तानी में भले ही गंभीर कार्तिक से ज्यादा आगे हो. लेकिन, एक मामले में कार्तिक गंभीर को हमेशा मात देते नजर आते हैं- दिनेश कार्तिक इस आईपीएल में फिनिशर की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने कई मैच अपने दम पर जिताया है और तेज तर्रार पारी खेली. ऐसी क्वालिटी गंभीर कभी न थी. गौतम और दिनेश कार्तिक दोनों में पारी संभालने के गुण हैं. लेकिन, पारी खत्म दिनेश कार्तिक ही करना जानते हैं. इस मैच में उन्होंने 22 गेंदों पर 26 रन तो पिछले मैच में 31 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए थे. इसके अलावा सीएसके के खिलाफ भी दिनेश ने 18 गेंदों में आबाद 45 रन जड़ दिए थे.